Bihar: पूर्णियां विश्वविद्यालय में घोटाले की आशंका, CAG की ऑडिट टीम ने जांच किया शुरू
पूर्णियां: पूर्णियां विश्वविद्यालय (Purnea University) में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए एक शिकायत की गई थी, जिसके बाद इसकी जांच शुरु हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक CAG को एक शिकायत कर जांच की मांग की गई थी। इस शिकायत के मिलने के बाद CAG ने 5 सदस्यों की एक टीम गठित की है।
विजिलेंस की जांच की रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय में वित्तिय अनियमतताओं की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम जांच के लिए वुधवार को पूर्णियां पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक ये टीम अगले 2 महीने तक पूर्णियां में रुकेगी। ये टीम अगले 2 महीने तक विश्विद्यालय की स्थापना काल से लेकर अबतक के सभी वित्तिय लेन-देन और लेखा जोखा की जांच करेगी।
आपको बता दें कि पूर्णियां विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. राजेश कुमार सिंह के समय में वित्तिय लेन-देन में काफी अनियमितता बरती गई थी। अब सीएजी की टीम सारा लेखा जोखा खंगाल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।