राहुल गांधी को फिर मिला अपना पुराना बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद हुआ आवंटन
नई दिल्ली: 12, तुगलक लेन…एक वो बंगला है जो सालों तक राजनीति का एक बड़ा केन्द्र रहा है और अब यही बंगला एक बार फिर से राहुल गांधी का नया पता बन गया है। हालांकि ये बंगला राहुल गांधी के लिए नया नहीं है। संसद की सदस्यता रद्द होने से पहले तक राहुल गांधी का पता यही बंगला था और अब जब सोमवार को उनकी संसद की सदस्यता बहाल हो गई है तो मंगलवार को एकबार फिर से उनका वही बंगला उन्हें आवंटित कर दिया गया है। संसद की हाउसिंग कमेटी ने एक बार फिर से उनका वही पुराना बंगला उन्हें वापस दे दिया है।
बंगला मिलने के बाद राहुल की प्रतिक्रिया
संसद की सदस्यता वापस हुई को लाजमी था कि बंगला भी मिलेगा, लेकिन वही बंगला जो राहुल गांधी का पुराना ठिकाना था, वो मिलेगा, इसका अंदाजा शायद खुद राहुल गांधी को भी नहीं था। इस बंगले के आवंटन के बाद राहुल गांधी ने सादगी भरे अंदाज में कहा कि ये पूरा हिन्दुस्तान ही उनका घर है। मोदी सरनेम वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली और उनकी सदस्यता भी बहाल हुई और उन्हें उनका पुराना बंगला भी मिल गया।
राहुल को क्यों खाली करना पड़ा था बंगला?
मोदी सरनेम मामले में गुजरात स्थित सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 23 मार्च को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद ही लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी थी। संसद सदस्यता खत्म होते ही उन्हें बंगला खाली करने का भी नोटिस आ गया। इस मामले को लेकर वो हाईकोर्च पहुंचे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली और आखिरकार राहुल गांधी को अपना 12, तुगलक लेन वाला बंगला खाली करना पड़ा। बंगला खाली करते वक्त राहुल गांधी थोड़े भावुक भी नजर आए, क्योंकि 20 साल उनका पता यही बंगला था। तभी उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ये घर उन्हें देश की जनता ने दिया था, जिसे मोदी सरकार ने छीन लिया। लेकिन अब एकबार फिर राहुल गांधी अपने उसी बंगले में वापस शिफ्ट हो रहे हैं।