ब्रेकिंग न्यूज
राहुल गांधी ने की आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात, बिहार में कैबिनेट बिस्तार पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से मीसा भारती के आवास पर जाकर मुलाकात की। राहुल गांधी के पहुंचने से पहले से ही लालू यादव गुलदस्ता लेकर स्वागत के लिए खड़े थे। राहुल गांधी के पहुंचते ही उन्होंने गुलदस्ता दिया और दोनों एक दूसरे के गले लगे। इस दौरान दोनों की गर्मजोशी देखते ही बन रही थी। दरवाजे पर दो चार शब्द की औपचारिकता के बाद सभी लोग अंदर गए।

लालू यादव और राहुल गांधी के बीच मुलाकात के वक्त बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और आरजेडी के पूर्व मंत्री और नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे। इस बीच सभी नेताओं में क्या बात हुई, ये खबर तो निकल कर सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में कैबिनेट बिस्तार को लेकर चर्चा हुई है। वही अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि दोनों के मुलाकात के दौरान विपक्षी गठबंधन INDIA के संयोजक पद के लिए योग्य उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा हुई। हालांकि इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है।

दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद सभी ने साथ में डिनर किया। मीसा भारती के आवास पर ही डिनर की खास व्यवस्था की गई थी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब जल्द ही राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो सकती है और उनके चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.