लोकसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा बिल, AAP सांसद रिंकू सिंह निलंबित
नई दिल्ली: दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में गुरुवार को पास हो गया। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। इसपर गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि केन्द्र के पास दिल्ली के लिए कानून बनाने का अधिकार है और इस अध्यादेश को उन्होंने पूरी तरह से संवैधानिक करार दिया। इस बिल के के लिए वोटिंग शुरू होती ही पूरी विपक्ष वॉक आउट कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकु को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसद में हो रहे हंगामे के बीच आप सांसद ने कागज फाड़कर चेयर की तरफ फेंका था। संसदीय कार्यमंत्री ने इसके मद्देनजर सांसद सुशील कुमार रिंकू को निलंबित करने की बात कही, क्योंकि उन्होंने चेयर का अपमान किया है। इसके बाद सभापति ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि संसद में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद पूरे विपक्ष में वॉक आउट कर दिया, जिसके बात संसद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।