ब्रेकिंग न्यूज
2023-24 में रिकॉर्ड 16% ज्यादा टैक्सपेयर्स ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न…

नई दिल्ली: 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारिख थी और आखिरी तारिख तक कुल 6 करोड़ 77 लाख लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा। आयकर विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक एसेसमेंट ईयर 2023-24 में पिछले एसेसमेंट ईयर के मुकाबले 16.1 फीसदी ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न भरा गया। 2022-23 में कुल 5 करोड़ 83 लाख लोगों ने आईटीआर फाइल किया था। मिली जानकारी के मुताबिक आईटीआर भरने की आखिरी तारीख यानि 31 जुलाई को एक दिन में कुल 64 लाख 33 हजार रिटर्न फाइल किया गया।

आयकर विभाग के मुताबिक 53 लाख 67 हजार ऐसे रिटर्न ऐसे हैं जो पहली बार कर दाता ने फाइल किए हैं। इससे साफ हैं कि देश की जनता जागरुक हो गई है और देश के टैक्स बेस में भी इजाफ़ा हुआ है। टैक्स विभाग ने बताया कि 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न में से 49.18 फीसदी या 3.33 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर -1 फॉर्म के जरिए रिटर्न भरा है। 81.12 लाख या 11.97 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-2 के जरिए रिटर्न भरा है। 75.40 लाख या 11.13 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-3 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। 1.81 करोड़ या 26.77 फीसदी आईटीआर -4 के जरिए रिटर्न भरा गया है। 6.40 लाख या 0.94 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर 5 से 7 के जरिए रिटर्न दाखिल किया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.