ब्रेकिंग न्यूज

स्वतंत्र भारत न्यूज़ बहराइच

4 वर्षीय प्रिंस को बनाया अपना शिकार।

कैसरगंज
भेड़िए के आतंक से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने का बिल्कुल भी नाम नहीं ले रही है। आज दोपहर में एक बार फिर से मां के साथ खेल रहे एक बच्चे को आदमखोर भेड़िया गन्ने के खेत में उठा ले गया कैसरगंज क्षेत्र के मंझारा तौकली मजरा बाबा बांग्ला पर दोपहर 12:00 बजे एक वन जीव अपना शिकार बनाया था लेकिन पुलिस वन विभाग तथा ग्रामीणों की मदद से उसे घायल अवस्था में वन्य जीव से छुड़ाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी भेड़िए का आतंक कम नहीं हो पाया है कहने को तो यहां चार जनपदों में बहराइच गोंडा बाराबंकी और श्रावस्ती के डीएफओ दलबल के साथ निगरानी कर रहे हैं। इसके बावजूद ना तो भेड़िए का हमला काम हो रहा है और न ही उसे पकड़ा जा सका है मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब मां के साथ खेल रहे 4 साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया और खेतों की ओर भाग गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर शोर मचाते हुए इसका पीछा किया और भेड़िए के मुंह से बच्चों को छीना है। मौके पर केबिन कर रहे पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र चंद्र, कांस्ट वकील अहमदकी रिपोर्ट

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.