Agra News Up आगरा कॉलेज में मिशन शक्ति अंतर्गत ‘अपराजिता कार्यक्रम’ का सफल आयोजन हुआ।
आगरा कॉलेज में मिशन शक्ति अंतर्गत ‘अपराजिता कार्यक्रम’ का सफल आयोजनहुआ
आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट
आगरा,दिनांक 22 सितंबर 2025 को
आगरा कॉलेज, आगरा की एन.एस.एस. इकाई द्वारा आज मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘अपराजिता कार्यक्रम’ का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम चन्द ने की।
प्रशिक्षण सत्र के लिए सुश्री किरण कश्यप को आमंत्रित किया गया, वहीं विशेष अतिथि के रूप में अमर उजाला से सुश्री ममता त्रिपाठी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एन.एस.एस. संयोजक डॉ. आनंद प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. अविनाश जैन, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. ललिता सिंह, धर्मवीर सिंह यादव, डॉ. रंजीत सिंह एवं डॉ. केशव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर प्रो. पूनम चाँद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आत्मरक्षा के शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला तथा आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। अंत में सुश्री ममता त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को पत्रिकाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रविशंकर सिंह ने प्रस्तुत किया। ‘अपराजिता कार्यक्रम’ ने छात्राओं में आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

