ब्रेकिंग न्यूज

शारदीय नवरात्र के पहले दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

राम अवतार सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर
नगर के कोसी नदी शिव मंदिर से 31 महिलाओं ने जल भरकर कलश यात्रा नगर के बुद्धबाजार चौराहा, रामपुर मोड़, होली चौराहे से होते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के करीमपुर गांव में देवी मंदिर पर संपन्न हुई। सभी कलश मां देवी के सामने रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं ने अबीर गुलाल को लगाकर भजनों पर नृत्य करते हुए मंत्रमुग्ध किया।
इस कलश यात्रा में मोनिका, रामवती, मीरा विमला,सरोज,नीलम, वीरवती, पूजा, जयवती ,ममता, सुनीता,हिना, कमलजीत सिंह, हुकुम सिंह, हीरालाल , सुशील कुमार व नीरज कुमार आदि अनेकों महिला पुरूष मौजूद थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.