सुल्तानपुर पट्टी:श्री गुरु अमरदास के प्रोपराइटर नकुल अग्रवाल ने किया श्री राम लीला का शुभारंभ।
श्री गुरु अमरदास के प्रोपराइटर नकुल अग्रवाल ने किया श्री राम लीला का शुभारंभ
राम अवतार सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर
सुल्तानपुर पट्टी श्री राम जी की लीला का मंचन हवन पूजन यज्ञ के साथ श्री नकुल कुमार अग्रवाल श्री गुरु अमरदास स्टोन क्रेशर के प्रोपराइटर के कर कमलों द्वारा किया गया।

श्री वाला जी सरकार आदर्श राम लीला मण्डल झांसी के कलाकारों ने नारद मोह की अति उत्तम प्रस्तुति को दर्शक गणों ने काफी सराहा।
कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर मुख्य अतिथि श्री नकुल कुमार अग्रवाल ने श्री राम लीला कमेटी को 100000(एक लाख रुपए, ) का दान किया है।
श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सैनी ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी में राम लीला का मंचन ब्रिटिश कालीन है। श्री राम लीला कमेटी को श्रीमती कटोरिया देवी चंद्रा द्वारा अपनी कुटिया व लगभग 12बीघा जमीन श्री राम लीला कमेटी को दान की गई थी।
श्री नकुल अग्रवाल का स्वागत करने वालों में श्री राम लीला कमेटी के उपसचिव जयपाल सिंह सैनी, प्रेम सिंह सागर, डॉ सुरेश कुमार सैनी, राजकुमार सैनी, भजनलाल मौर्य, मनीष नायक, राजेश सैनी, जोनी मौर्य आदि अनेकों पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

