ब्रेकिंग न्यूज

त्योहारों को शांति व सौहार्द्र के साथ मनाएं : डीएम व एसपी की अपील

ब्यूरो चीफ चन्द्रभान राज

महराजगंज आगामी शारदीय नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य पर्वों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महराजगंज एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद करते हुए अधिकारियों ने अपील की कि सभी पर्व शांति, सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मनाए जाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्योहारों के सकुशल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजक प्रशासन द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का पालन करेंगे तथा जुलूसों के लिए निर्धारित रूट चार्ट का सख्ती से अनुपालन होगा। गैर-परम्परागत आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्रि को स्वच्छोत्सव के रूप में मनाएं और प्रतिमा स्थलों के आस–पास स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। प्रतिमा स्थलों के आसपास मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
डीएम और एसपी दोनों ने नागरिकों से अपील की कि आने वाले सभी पर्व गरिमापूर्ण वातावरण में मनाए जाएं और जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखने में सभी सहयोग करें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.