महाराजगंज: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
डीएम महाराजगंज ने प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संवाद हेतु तैयारियों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश प्रभारी
आसिफ नवाज
महराजगंज
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से होने वाले ऑनलाइन संवाद के संदर्भ में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर की गई व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रबंधन संबंधी कमी न रह जाए, इसके लिए सभी अधिकारी पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और परिवार को सशक्त बनाना है, इसलिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है

