2 दिसंबर की अहम सुनवाई से पहले बनभूलपुरा में पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, सुरक्षा कड़ी
रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 2 दिसंबर 2025 को होने वाली सुनवाई और संभावित निर्णय को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा लगातार जारी है। इसके तहत 1 दिसंबर को एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा ने पुलिस बल को रणनीति और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में ब्रीफ किया। इसके बाद अत्याधुनिक हथियारों, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और लाठी-दंडों से लैस पुलिस बल ने बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन नंबर 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नंबर 08 होते हुए चोरगलिया रोड और थाना बनभूलपुरा क्षेत्र तक निकाला गया। RPF टीम भी पुलिस के साथ फ्लैग मार्च में शामिल रही।
मार्च में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
नैनीताल पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आए, उसे शांति और संयम के साथ स्वीकार करें। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने, अफवाह न फैलाने तथा उकसाऊ बयानबाजी या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

